November 22, 2024

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 3727 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 3727 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, पांच मरीजों की मौत हुई है। 1270 संक्रमित ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 400401 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 13 जिलों में 3727 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1264, हरिद्वार में 824, नैनीताल में 200, ऊधमसिंह नगर में 252, अल्मोड़ा में 25, चमोली में 159, टिहरी में 99, पौड़ी में 220, बागेश्वर में 101, पिथौरागढ़ में 157, रुद्रप्रयाग में 259, उत्तरकाशी में 78, चंपावत जिले में 87 संक्रमित मिले हैं।

अब तक 7480 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1270 संक्रमित ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 353346 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31310 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.25 प्रतिशत और संक्रमण दर 15.50 प्रतिशत दर्ज की गई है। बेस अस्पताल श्रीनगर में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल देने वाले 34 लोग कोरोना संक्रमित निकले। रविवार को भी तीन डॉक्टरों समेत मेडिकल कॉलेज/बेस अस्पताल के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बाल रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर, टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर और स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की एक जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा इंटर्न, एमबीबीएस छात्र, वैक्सीनेटर, वार्ड ब्वॉय, वार्ड अटेंडेंट और क्लर्क कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 31 लोग आरटीपीसीआर और तीन लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले।

नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र समेत निकटवर्ती द्वारीखाल, जयहरीखाल और रिखणीखाल ब्लॉक क्षेत्र में रविवार को भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी रहा। जिला कोविड वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के 141 लोगों समेत निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्र के 154 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के झंडीचौड़ में एक पांच और एक नौ साल का बच्चा, लकड़ी पड़ाव में एक तीन साल का बच्चा, आमपड़ाव में नौ साल का बच्चा और बालासौड़ में एक दो साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा निगम क्षेत्र में 94 व्यक्ति और 47 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई है।