हरिद्वार। आज मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विधानसभा 26 रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं अन्य विधायकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे।
नामांकन दाखिल करने के बाद विधायक आदेश चौहान अपने शिवालिक नगर कैम्प कार्यालय पहुँचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कार्यक्रताओं की कड़ी मेहनत व जनता के अतुल्य आशीर्वाद से दो बार से विधानसभा पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तीसरी बार भी आप ही कि मेहनत से सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी अति आत्मविश्वास में आने की आवश्यकता नही है। हमें जनता के हर द्वार तक पहुंचना है और समर्थन जुटाना हैं। और विरोधीयों हर चुनौती को ध्वस्त करना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता काशीनाथ, हंसराज कटारिया, उज्ज्वल पंडित, मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, डॉ. अम्बरीष शर्मा, प्रभारी आशुतोष शर्मा, अतुल वशिष्ठ, बृजेश शर्मा, रॉबिन सिंह, संगीत चौहान, विनय चौहान, वीरेंद्र बोरी, इन्द्रराज दुग्गल, गौरव पुंडीर आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएम की पड़ी नजर तो बहुरे दिव्यांग सामुदायिक केन्द्र के दिन
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर ए डी एम ने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
आईटीबीपी और सीमांत मत्स्य पालकों के बीच समझौता आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल