January 25, 2026

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से अपना नामांकन दाखिल किया

देहरादून। विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के आखिरी दिन हरीश रावत सबसे पहले लालकुआं कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का आशीर्वाद लेते हुए लालकुआं तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और हरीश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने कहा इस बार लालकुआं की जनता उनको समर्थन दे रही है। वह यहां से विधायक बनेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बाहरी बनाम भीतरी प्रत्याशी के मुद्दे पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा लालकुआं की जनता अगर उन्हें हरा देती है, तब वह बाहरी प्रत्याशी माने जाएंगे. नहीं तो वह यहां के स्थानीय प्रत्याशी हैं। क्योंकि वह लालकुआं के जनता के बीच काफी पहले से आते रहे हैं। लालकुआं के सभी क्षेत्रों से उनको भारी समर्थन मिल रहा है।