देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली के ज़रिए देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया और वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये देने जैसे कई वादे करते हुए प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की राज्य व केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कई मुद्दों पर भाजपा को फेल बताया।
उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में कांग्रेस के महा अभियान का आगाज़ करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा किया गया था, लेकिन पेट्रोल-डीजल इतना महंगा है कि इनका इंजन ठप हो गया। प्रियंका गांधी ने भाजपा पर पांच सालों में उत्तराखंड में सिवाय तीन मुख्यमंत्री बदलने के और कोई बदलाव न लाने का भी आरोप लगाया। रोज़गार और महिलाओं की सुरक्षा, महंगाई, जैसे मुद्दों पर भी प्रियंका गांधी ने भाजपा की सरकार को जमकर कोसा। देहरादून में वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हमने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी, 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे, पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे, 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्य बातेंः-
- – गैस की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी।
- – 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे।
- – पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे।
- – 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- – उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू करेंगे।
- – स्वरोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर करेंगे काम।
- – 5 लाख गरीब लोगों को हर साल 40 हज़ार रुपये देंगे।
- – पहले साल 100 यूनिट बिजली फ्री, अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री।
- – चार लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की