September 8, 2024

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार । आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत अवैध शराब व स्मैक आदि मामलों में जनपद के विभिन्न थानों में 17 एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 16 तथा एन0डी0पी0सी0 एक्ट के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा 2007.46 ली0 अवैध शराब व 12 ग्राम स्मैक जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत रू0 9,51,348.00 आंकी गयी । इस प्रकार दिनांक 8 जनवरी से 7 फरवरी, 2022 तक कुल 7658.995 ली0 अवैध शराब तथा 0.405 ग्राम भांग पत्ती जब्त की गयी है तथा कुल 250 अभियोग दर्ज करते हुए 242 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कुल जब्त की गयी अवैध शराव एवं भांग पत्ती की कीमत रू0 33,78,989.00 आंकी गयी है । आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 7 फरवरी, 2022 को 801.565 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी जिसकी कीमत रू0 2,77,226.00 आंकी गयी है। इस प्रकार आबकारी विभाग दिनांक 8 जनवरी से 7 फरवरी, 2022 तक कुल 4667.055 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी है जिसकी कीमत रू0 14,55,669.00 आंकी गयी है । इस प्रकार पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा कुल 12,326.05 ली0 व 0.405 ग्राम भांग पत्ती जब्त की गयी है जिसकी कुल कीमत रू0 48,34,658.00 आंकी गयी है । इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा कुल स्मैक 0.3705 कि0ग्रा0, चरस 0.871 कि0ग्रा0 व गांजा 3.65 कि0ग्रा0 जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत रू0 38,46,850.00 आंकी गयी है । एफ0एस0टी0 टीम द्वारा अभी तक कुल रू0 27,12,000.00 एवं एस0एस0टी0 टीम द्वारा रू0 19,12,890.00 तथा पुलिस टीम द्वारा रू0 6,45,000.00 इस प्रकार कुल 52,69,890.00 की नकदी जब्त की गयी है । इस प्रकार जनपद में अभी तक कुल 1,39,51,398.00 (एक करोड़ उनचालीस लाख इक्यावन हजार तीन सौ अट्ठानब्बे रूपये) की अवैध शराब, स्मैक, भांग पत्ती, गांजा, चरस व नकदी जब्त की गयी।एफ0एस0टी0 बी0-3 द्वारा विधानसभा 31-रूड़की में मोबाइल धारक 8279409756 नाम अज्ञात एवं 50-60 आंगनबाडी कार्यकत्री, बूथ लेवल आॅफिसर के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किये जाने पर अपराध संख्या 122/22 के तहत गंगनहर रूड़की थाना में मुकदमा दर्ज किया गया ।मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण उपरान्त मतदान हेतु प्रशिक्षण केन्द्र बी0एच0ई0एल0 हरिद्वार में आज 250 कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया । इस प्रकार दिनांक 4-8 फरवरी, 2022 तक कुल 3574 मतदान कार्मिकों द्वारा मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया तथा आगे भी मतदान कार्मिकों हेतु मतदान किये जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी । निर्वाचन ड्यूटी में तैनात समस्त सुरक्षा कार्मिक पुलिस, होमगार्ड, जी0आर0पी0, पी0आर0डी0, जेल आदि जिन्होंने फार्म-12 प्रपत्र भरकर निर्वाचन कार्यालय को भेजे गये है, ऐसे सुरक्षा कार्मिकों हेतु दिनांक 09.02.2022 को पुलिस लाइन रोशनाबाद में बनाये जाने वाले फैसीलिटेशन सेन्टर में प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक मतदान कराया जायेगा । जिन कार्मिकों द्वारा उक्त तिथि में मतदान न कर पायेंगे ऐसे कार्मिकों हेतु डाक मतपत्र उनके द्वारा दिये गये पते पर प्रेषित किया जायेगा । जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात समस्त सुरक्षा कार्मिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आहवान किया।