हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ समस्त रिटर्निंग आफिसर/नोडल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियांे को आगामी 14 फरवरी को मतदान दिवस के पूर्व क्या-क्या तैयारी करनी है, के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने ईवीएम वीवीपैट, मॉक पोल, कोविड का ध्यान रखते हुये क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं, रिर्पोटिंग टाइम क्या होगी, वेबकास्टिंग की क्या व्यवस्था की गयी है तथा किन-किन बूथों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। सामान्य, संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की क्या व्यवस्था की गयी है आदि के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अंशुल सिंह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया, एएसडीएम श्री विजय नाथ शुक्ल, उप जिलाधिकारी भगवानपुर श्री बृजेश तिवारी, उप जिलाधिकारी लक्सर श्री वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी श्री गोपाल राम विनवाल, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश रावत, खाद्य पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन