January 26, 2026

शक्ति प्रदर्शन किया भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने रोड शो के जरिए

हरिद्वार। हरिद्वार शहरी सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ रहे मदन कौशिक ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया।  भाजपा विधायक मदन कौशिक का रोड शो आर्य नगर चौक से शुरू हुआ तथा मुख्य मार्ग से होता हुआ तुलसी चौक पर समाप्त हो गया। आर्य नगर तुलसी चौक के बीच में कई जगह उनका फूल-मालाओं से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। किंतु शक्ति प्रदर्शन में बहुत कम संख्या में लोग देखने को मिले और यह भी कह सकते हैं कि मदन कौशिक का रोड शो फीका फीका सा दिखाई दिया।