देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 624 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की तुलना में चार हजार से अधिक ठीक हुए हैं। विभाग के अनुसार संक्रमण दर घट कर तीन फीसदी पहुंच गई है। इसके अलावा संक्रमितों में 27.6 प्रतिशत 20 से 29 आयु वर्ग के युवा हैं।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में तीन प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। और 97 प्रतिशत संक्रमित होम आईसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे है। वहीं कोविड संक्रमण में गिरावट से राजनीतिक दलों को मिली बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस बदली दी है। अब 1000 और 500 लोगों की शर्त हटा दी गई है। हालांकि चुनाव के बीच संक्रमण को काबू करने की बड़ी चुनौती है। चुनाव आयोग ने संक्रमण का प्रभाव कम होने पर चुनावी रैलियों को लेकर छूट दी है। फरवरी में कोविड जांच कम होने से संक्रमितों की संख्या में घटी है। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 20 हजार सैंपलों की जांच हो रही है। जबकि इससे पहले एक दिन में 35 से 40 हजार सैंपलों की जांच की जा रही थी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर