October 10, 2025

चुनाव में सबकी गलतफहमी दूर हो जाएगी: प्रशांत राय

हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रशांत राय के क्षेत्र में हो रहे अच्छे प्रदर्शन को लेकर प्रशांत राय के समर्थक पीयूष ने कहा है कि आम आदमी प्रत्याशी प्रशांत राय इस बार सबकी गलतफहमी दूर कर देंगे। कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई में इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सीट निकालकर दिखाएगी। श्री पीयूष ने कहा कि रानीपुर क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने प्रशांत राय को जिताने का मन बना लिया है। इसीलिए 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी के पक्ष में भारी मतदान होने जा रहा है।