उत्तराखण्ड में चुनाव खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा जीत के दावे किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदान के बाद प्रदेश की जनता का आभार जताया, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसके लिए मतदाताओ में काफी उत्साह नजर आया. सीएम ने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया. धामी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया है उससे वह पूरी यरह आश्वस्त है प्रदेश में के बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है.
धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा कि प्रदेश में सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड का गठन किया जाएगा,, धामी ने कहा कि इसके लिए उत्तराखंड पहला राज्य होगा जहां एक समान कानून लागू किया जाएगा.. सीएम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी सभी प्रदेशों को एक समान कानून लागू करने की बात कही है इसलिए प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा.
सीएम धामी ने जताया जनता का आभार
चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “यहां की जनता ने आज बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है, इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं, सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है हम सभी के आभारी हैं. हम आशा करते हैं नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी.”
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित