December 6, 2024

मिशन हौसला : चौकी सप्तऋषि पुलिस द्वारा गंगा विहार कॉलोनी भूपतवाला में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति के घर जाकर उनका हालचाल पूछा

हरिद्वार।

मिशन हौसला के अंतर्गत बुधवार को चौकी सप्तऋषि पुलिस द्वारा गंगा विहार कॉलोनी भूपतवाला में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति के अनुरोध पर उनके घर जाकर उनका हालचाल पूछा गया। सप्तऋषि पुलिस द्वारा उन्हें फल वितरित किए गए एवं दंपत्ति का कोविड एंटीजन टेस्ट भी घर जाकर कराया गया।

जनसहयोग से बुधवार को सप्तऋषि पुलिस चौकी के द्वारा सप्तऋषि क्षेत्र के अंतर्गत जगह-जगह निवासरत घुमक्कड़ साधुओ को सुबह व शाम को भोजन वितरित किया गया।