देहरादून,
उत्तराखंड में 4492 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
110 लोगो की मौत हुई है जबकि 7333 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 5226 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून 874 ,हरिद्वार 548,नैनीताल 621,पौड़ी 356,टिहरी 169,उधम सिंह नगर में 341 मामले आये
चमोली 363,अल्मोडा 292,चंपावत 243, बागेश्वर में 83,पिथौरागढ़ 85,उत्तरकाशी 199 केस आये है।
राज्य में 73172 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई
More Stories
कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सीडीओ ने दिए निर्देश
राष्ट्रीय पोषण मिशन माह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्र प्रदर्शन
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा 21 सितम्बर को जनपद में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी