September 8, 2024

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य उत्पादन इकाइयों पर छापेमारी कर सैंपल इकट्ठा किए

हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हरिद्वार जिले में लगातार खाद्य उत्पादन इकाइयों पर छापेमारी कर सैंपल इकट्ठा कर रही है। देहरादून से आई टीम पिछले 05 दिनों में जिले की कई खाद्य तेल, आटा, मैदा और कन्फेक्शनरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर छापेमारी कर 36 से ज्यादा सैंपल ले चुकी है।

रविवार को भी टीम ने हरिद्वार में अभियान चलाते हुए कई जगह छापेमारी की, इस दौरान टीम ने गंदगी को देखकर चेतावनी नोटिस जारी किए और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए। खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग के डिप्टी कमिश्नर आर.एस. कठैत ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स मालिकों को मानकों का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। लैब को भेजे गए सैंपल फेल पाए जाने पर संबंधित उत्पादकों के खिलाफ वाद दायर कराया जाएगा।

इस मौके पर टीम में टिहरी जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी और हरिद्वार जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र पाल सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे।