April 3, 2025

पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिद्वार ने लूट घटनाओं में पांच पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार कर खुलासा किया

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्र में अलग-अलग मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को सिलसिलेवार निशाना बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक हरिद्वार ने लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के लिए निर्देशित किया। जिसके चलते शनिवार की देर रात पथरी पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक कार यूपी 19 ई 3459, एक मोटरसाइकिल पल्सर यूपी 17डी 8833, एक बिना नबर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को चेक करते हुए मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मियों से सिलसिलेवार लूट करने वाले एक गिरोह के 5 पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया। 5 आरोपियों के पास से पांच देसी तमंचे एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 15 फरवरी को होली तिराहा सलेमपुर, 9 दिसम्बर को गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते के पास मनी ट्रांसफर आक सेवा केंद्र के कर्मियों के साथ लूट की घटना को उनके द्वारा अंजाम दिया गया था। 5 जनवरी को सिडकुल क्षेत्र मे देसी तमंचे से फायर कर एक मनी ट्रांसफर संचालक से बैग छीनने का प्रयास किया था। 4 फरवरी को बहादराबाद थाना क्षेत्र से तमचे के बल पर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा के कर्मी को धमका कर पैसा एवं बैग छीनना भी आरोपियों ने कबूला। 8 फरवरी को रोहलकी क्षेत्र में एक बुलेट सवार इंडियन पैस कर्मी से बैग छीनना तथा 30 जनवरी की सुबह कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की घटना अंजाम देने की नियत से रोडवेज कर्मी को फायर कर घायल भी उनके ही द्वारा किया गया था। पकड़े गए इस गिरोह के कब्जे से 15 फरवरी को थाना रानीपुर क्षेत्र में होली तिराहे सलेमपुर के पास गौतम कम्युनिकेशन मनी ट्रांसफर केंद्र से की गई लूट के 40000 बैग व कागजात बरामद हुए हैं। इसके साथ अलग-अलगलूट की घटना में प्रयोग किए गए तमंचे एवं दो पहिया व चार पहिया वाहन बरामद हुए। 9 दिसंबर 2021 की घटना में लूटा गया मोबाइल एवं 15000 बरामद हुए तथा 8 फरवरी 2022 को बहादराबाद की लूट की घटना में लूटा गया बैग पानी की बोतल एवं टिफन भी बरामद हुआ है। 4 फरवरी को बहादराबाद क्षेत्र में की गई लूट में लूटा गया मोबाइल बरामद हुए है।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोनू एवं पिकी रावली महदूद में एक किराए की बिल्डिंग में अगल-बगल कमरों में किराए पर रहते हैं। मोनू एवं पिंकी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले लूटे जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाते थे। लूट की घटना करने से पहले योजना के अनुसार पिंकी ग्राहक बनकर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा केंद्र के कार्यों का जायजा लेती थी कि उसके पास कितना कैश है। रेकी करते हुए मनी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कर्मी के आने जाने के रास्तों व कितना केस ले जाया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी करके मोनू को बताती थी। उसके बाद मोनू अपने व शामली जिले के साथियों को पूरी जानकारी देकर बुलाता था। तब लूट की योजना बनाई जाती। लूट के बाद सभी साथी मोनू के कमरे में बंटवारा करते थे और बटवारे के बाद मुजफ्फरनगर तथा शामली के लोग निकल जाते थे तथा आसपास होटलों में रुकते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विकास उर्फ मोनू 3 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार निवासी डांगरोल थाना कादला जिला शामली, राहुल उर्फ पिकू 25 वर्ष पुत्र मुनेश निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर (उप्र), गौरव 22 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली जिला बागपत (उप्र), रवि उर्फ कल्लू 24 वर्ष पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर (उप्र) मोनू 32 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढ़ीपुक्ता जिला शामली (उप्र) हाल निवासी रावली महदूद हरिद्वार। व पिंकी उर्फ रोमेश 24 वर्ष पुत्री नैनपाल निवासी ग्राम कलोद थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उप्र) हाल निवासी रावली महदूद हरिद्वार बताए। आरोपियों के खिलाफ यूपी में कई मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर कोर्ट में पेश किया।