हरिद्वार।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने जगजीतपुर में बन रहे 500 बेड के हॉस्पिटल और कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगस्त 2023 तक एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग बन जाएगी जबकि पूरा हॉस्पिटल 2024 तक तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तो मिलेगा साथ ही बच्चों को भी मेडिकल की पढ़ाई पढ़ने में लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद , विधायक संजय गुप्ता, कलियर से विधायक का चुनाव लड़ रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनीष सैनी, बीजेपी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री