
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के बाद सोमवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने जगतगुरु शंकराचार्य जी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी भेंट की। वार्ता के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश व देश की खुशहाली के एवं शिवरात्रि के पावन पर्व से पूर्व गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि देव भूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है । आने वाले समय में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश से होते हुए चार धाम यात्रा के लिए पहुंचते हैं। उन यात्रियों के सकुशल यात्रा संचालन एवं धार्मिक मान्यताओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा वार्ता हुई।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल