October 13, 2024

कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीन की कमी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र और तीरथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

देहरादून।

कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीन की कमी को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र और तीरथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने लचर स्वास्थ्य सुविधा और कोरोना वैक्सीन के संकट को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ डिजिटल अभियान शुरू किया है।

आम आदमी पार्टी ने मोदी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी। नारे के बीच अपनी डिजिटल अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में रहकर पोस्टर हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब तक उत्तराखंड के सभी लोगों को वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक आम आदमी पार्टी की यह मुहिम जारी रहेगी। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच सरकार की नाकामियों के कारण वैक्सीनेशन अभियान लड़खड़ा गया है। ऐसे में सरकार के नकारेपन को उजागर करने के लिए पार्टी ने इस डिजिटल अभियान की शुरूआत की है, जिसके जरिए तीरथ सरकार की विफलताओं को सबके सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सरकार की लापरवाही के चलते 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के सामने वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है।