January 15, 2026

कालोनी में सांप निकलने से हडकंप

हरिद्वाऱ (संदीप कुमार)। आबादी क्षेत्र में सांप के पाए जाने से लोगों में दहशत है। लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस के चलते विषैले सांपों का आबादी में निकलना जारी है।
जे0वी0जी कालोनी जमालपुर कला, नवनीत कुमार मकान की दूसरी मंजिल पर रसोई में सांप निकला। सांप को देखकर घर में हडकंप मच गया। यहां के निकवासियों द्वारा बताया कि यहां कालोनी में सांप लगातार निकलते हैं जिससे यहां पर एक भय सा बना रहता है क्योंकि छोटे छोटे बच्चें भी खेलते रहते हैं। फिर कालोनीवासियों की मदद से उसको पकड कर जंगल में छोड दिया गया है।