हरिद्वार। कोरोना के विरूद्ध निर्णायक कदम बढ़ाते हुए बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा 12 से 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों के कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गई है। बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर – 2 स्थित डिस्पेंसरी में शुरू किए गए इस वैक्सीनेशन अभियान का शुभारम्भ महाप्रबंधक (मानव संसाधन, चिकित्सा एवं सीएंडपीआर) श्री नीरज दवे ने चिकित्सा प्रमुख डा. शारदा स्वरूप की उपस्थिति में किया।
अपने सम्बोधन में श्री दवे ने कहा कि अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हमारा चिकित्सा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि संयम और परस्पर सहयोग से ही हम कोरोना रूपी इस चुनौती पर पूर्ण विजय प्राप्त कर सकेंगे। श्री दवे ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी सभी को कोरोना से बचाव सम्बंधी सभी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर बीएचईएल के कोविड नोडल अधिकारी डा. आई. एम. सिंघल सहित पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य एवं अनेक बच्चे तथा उनके परिजन आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड के कई जनपदों में ओलावृष्टि एवं तीव्र वर्षा की संभावना
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हर स्तर पर चेकिंग अभियान
हर महिला को मिले सम्मान, परिवार से ही है अपनी पहचान