November 23, 2024

होली प्रेम, भाईचारे एवं उत्साह का पर्व है: प्रवीण

हरिद्वार। रंग पर्व होली के उपलक्ष्य में बीएचईएल एम्प्लाइज कम्यूनिटी सेन्टर सोसायटी द्वारा उपनगरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चंद्र झा ने बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा एवं आमंत्रित कवियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन द्वारा किया।

अपने सम्बोधन में श्री प्रवीण चंद्र झा ने उपस्थित श्रोताओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रित हास्य कवियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । उन्होंने इस सम्मेलन के आयोजन हेतु सामुदायिक केन्द्र कार्यकारिणी के प्रयासों की भी सराहना की। श्री झा ने कहा कि होली का त्यौहार परस्पर प्रेम, भाईचारे एवं उत्साह का पर्व है और इसमें हास्य का समागम इसे और विशिष्ट स्वरूप प्रदान करता है। इससे पहले कम्यूनिटी सेन्टर के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा ने सामुदायिक केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सामुदायिक केंद्र के संरक्षक श्री संजय सक्सेना, अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री के. के. सिंघल, सचिव श्री सुभाष सैनी, सदस्यगण सर्वश्री अजय धीमान, संजय शर्मा, ललित सैनी तथा नवीन चौहान ने सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया।

इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने हास्य कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। जिनमें सर्वश्री प्रताप फौजदार (आगरा), प्रवीण शुक्ल एवं दीपक सैनी (दिल्ली), सुदीप भोला (जबलपुर), जितेंद्र शर्मा (देहरादून) तथा सुश्री खुशबू शर्मा (मुजफ्फरनगर) की गुदगुदाती प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए। इस अवसर पर बीएचईएल के अनेक महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा अनेक काव्य प्रेमी एवं उनके परिजन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामुदायिक केंद्र के उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

You may have missed