April 4, 2025

डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता का आभार जताया

श्रीनगर। विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद श्रीनगर से विधायक और निवर्तमान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत विधानसभा क्षेत्र में गाँव-गांव जाकर जनता का आभार जता रहे हैं। जनाभार कार्यक्रम के दौरान डॉ रावत का जगह-जगह भव्य स्वागत कर रहे है। राज्य विधानसभा चुनाव 2022 में श्रीनगर विधानसभा सीट पर डॉ धन सिंह रावत ने दोबारा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। अभी तक इस सीट पर किसी भी विधायक के दोबारा न जीतने का मिथक बना हुआ था, लेकिन जनता के बीच गहरी पैठ और अपने विकास कार्यों के बूते डॉ धन सिंह रावत ने इस मिथक को खंडित कर दिया।

विधानसभा चुनाव में मिली विजयश्री के बाद डॉ धन सिंह रावत क्षेत्र भ्रमण कर जनता का आभार जता रहे हैं। इस दौरान स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। जनाभार कार्यक्रम के दौरान गाँव गाँव जाकर डॉ रावत ने लोगों का धन्यवाद करते हुये कहा कि श्रीनगर की जनता ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में किये जा रहे विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य किये गये हैं और क्षेत्र में निरन्तर विकास कार्य किये जायेंगे। डॉ रावत ने क्षेत्र की वह हमेशा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये समर्पित रहेंगे।

जनाभार कार्यक्रम के दौरान डॉ रावत ने पबों मंडल के सरणा, भट्टीगांव, चोपड्यूं, पाबौ, ढिक्वाली, चिपलघाट, चपलोड़ी, सैंजी, नौठा पहुंच कर जनता का आभार जताया। थलीसैंण मंडल में जनाभार कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने बुरांस की माला से डॉ रावत का गर्मजोशी से स्वागत कर जमकर नारेबाजी की। पीठसैण पहुंचने पर डॉ धन सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। इसके साथ ही कन्यूर, चौथान, बुंगीधार, चोपडाकोट, ढौंडियालस्यूँ पट्टी में जनता के बीच पहुंचकर उनका धन्यवाद किया। पैठाणी मण्डल के अंतर्गत ढाईज्यूली पट्टी के विभिन्न गांवों में जाकर डॉ रावत ने लोगों का आभार जताया। खिर्सू मण्डल में जनाभार कार्यक्रम के दौरान डॉ रावत का कठुली गाँव के महिला मंगल दल और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इसके अलावा डॉ रावत ने श्रीकोट, श्रीनगर और डांग में जनाभार रैली निकाल कर विधनसभा चुनाव में मिली जीत के लिये सभी का आभार जताया।