मौसम विभाग का पहाड़ों में एलर्ट सच हुआ साबित
रुद्रप्रयाग।
पहाड़ों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जगह-जगह नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं।केदारनाथ धाम से आने वाले मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है। लोगों का कहना है कि मई माह में शायद ही मंदाकिनी नदी का ऐसा विकराल रूप कभी देखा गया हो।
मौसम विभाग ने पहाड़ों में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था और यह अलर्ट सच साबित हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार दिन-रात बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी घट रही हैं. जबकि आम जन जीवन पर इस बारिश की मार बुरी तरह से पड़ रही है. केदारनाथ से बहने वाली मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ से ही विकराल रूप धारण कर लिया है.पढ़ें-बागेश्वर में भारी बारिश से मकान पर गिरा पेड़, 2 की मौत, 7 घायलवहीं ऐसी स्थिति जुलाई-अगस्त के बरसाती महीनों में देखने को मिलती थी. लेकिन लगातार बारिश के कारण जुलाई-अगस्त से भी बुरी स्थिति हो गई है. चन्द्रापुरी में मंदाकिनी नदी में रेत लेने गया एक पिकअप वाहन भी फंस गया. अचानक नदी का बहाव बढ़ने से वाहन नदी में समा गया. चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. अभी भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में स्थिति ओर भी बुरी हो सकती है. नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट किया गया है.
More Stories
मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना ने वरिष्ठ पत्रकार रावत की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया
पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ होगी
वर्ष 2025 में होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आहूत की गयी