मौसम विभाग का पहाड़ों में एलर्ट सच हुआ साबित
रुद्रप्रयाग।
पहाड़ों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जगह-जगह नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं।केदारनाथ धाम से आने वाले मंदाकिनी नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है। लोगों का कहना है कि मई माह में शायद ही मंदाकिनी नदी का ऐसा विकराल रूप कभी देखा गया हो।
मौसम विभाग ने पहाड़ों में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया था और यह अलर्ट सच साबित हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार दिन-रात बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी घट रही हैं. जबकि आम जन जीवन पर इस बारिश की मार बुरी तरह से पड़ रही है. केदारनाथ से बहने वाली मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ से ही विकराल रूप धारण कर लिया है.पढ़ें-बागेश्वर में भारी बारिश से मकान पर गिरा पेड़, 2 की मौत, 7 घायलवहीं ऐसी स्थिति जुलाई-अगस्त के बरसाती महीनों में देखने को मिलती थी. लेकिन लगातार बारिश के कारण जुलाई-अगस्त से भी बुरी स्थिति हो गई है. चन्द्रापुरी में मंदाकिनी नदी में रेत लेने गया एक पिकअप वाहन भी फंस गया. अचानक नदी का बहाव बढ़ने से वाहन नदी में समा गया. चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. अभी भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में स्थिति ओर भी बुरी हो सकती है. नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट किया गया है.
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित