सहारनपुर्। उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा रेप आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है जिसके चलते सहारनपुर (Saharanpur) जिले में थाना चिलकाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोपियों के घरों पर बृहस्पतिवार को पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार तक आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो दोनों के घरों पर बुलडोजर चला दिया जायेगा. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व दो युवकों ने एक नाबालिक किशोरी से सामूहिक बलात्कार किया था. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी युवक फरार हैं जबकि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गुरुवार को दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर पहुंच गया और चिलकाना प्रभारी ने ढोल बजवाकर यह चेतावनी दी कि यदि कल तक दोनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो ये बुलडोजर उनके घरों पर चलाते हुए उनके घरों को नेस्तनाबूत कर दिया जायेगा.
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष