November 23, 2024

उत्तराखंड में बिजली दामों में बढ़ोत्तरी की गई

देहरादून। उत्तराखंड में बिजली दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी)की हामी के बाद बिजली दरों में 2.68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बिजली की नई दरें 01 अप्रैल 2022 से लागू होंगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल ) ने बिजली दरों में चार प्रतिशत इजाफे की मांग की थी।
ऊर्जा निगम की ओर से नियामक आयोग को भेजे प्रस्ताव में बिजली दरों में बीपीएल, किसान और 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को राहत देते हुए किसी भी तरह की वृद्धि का प्रस्ताव नहीं रखा था। निगम की ओर से घरेलू दरों में 1.99 प्रतिशत, कॉमर्शियल दरों में 4.05 प्रतिशत, एलटी उद्योग में 2.5 प्रतिशत, उद्योगों में 5.13 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है।
कुल औसत 4.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव के सापेक्ष विद्युत नियामक आयोग ने सिर्फ 2.68 प्रतिशत की वृद्धि पर हामी भरी है। बिजली की नई दरों में इजाफा करने से पहले देहरादून, रुद्रपुर सहित कई शहरों में विद्युत नियामक आयोग की ओर से जनसुनवाई की गई थी। जन सुनवाई में आमजन ने बिजली दरों में इजाफे के प्रस्ताव की निंदा करते हुए जमकर विरोध किया था।

You may have missed