हरिद्वार।
इंसानों के बाद दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से जानवरों के कोविड 19 पॉज़ीटिव होने की भी ख़बरें हैं. अमूमन जानवरों और पक्षियों में कोरोना वायरस मौजूद होता है लेकिन ये उन्हें नुक़सान नहीं करता और सामान्य परिस्थितियों में ये इंसानों में भी प्रवेश नहीं करता.
उत्तराखंड में अभी कोई भी जानवर या पक्षी का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है, पर अगर किसी पशु मैं संक्रमित पाया जाता है तो इसके लिए वन विभाग की टीम पूरी तैयार है। इस पर डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा का कहना है की अभी तक कोई भी जानवरों में कोरोना संक्रमण को लेकर मामला सामने नहीं आया। वन विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट है और कोई भी जानवर मृतक या एक्सीडेंट में पाया जाता है तो उसके सैंपल की कोरोना जांच होती है । उन्होंने कहा हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए उपयुक्त उपकरण और पशु चिकित्सक है जो इसके लिए पूरी तरह तैयार है। वन विभाग की टीम को यह निर्देश भी दिए गए हैं की अपनी गस्थ के दौरान कोई भी जानवर में लक्षण पाए जाते हैं तो उसपे आगे उपयुक्त कार्रवाई भी की जाए।
More Stories
आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन में अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी: उनियाल
बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
जनपद में डीएम के प्रयासों से जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्रबन्धन सिस्टम है तैयार