
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियांे से वर्तमान समय में कितनी बिजली की मांग है तथा उस मांग के अनुसार कितनी बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर विद्युत विभााग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में विद्युत की मांग आपूर्ति की तुलना में बढ़ी हुई है, जिसे सुव्यवस्थित करने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का विद्युत आपूर्ति के हिसाब से अलग-अलग कम से कम कटौती करने का रोस्टर बनाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुये उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक विद्युत की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें । अगर जिस किसी भी क्षेत्र में कटौती या लाइन आदि में व्यवधान का मामला होता है, तो उसकी भी सूचना समय पर विद्युत उपभोक्ताओं को देना सुनिश्चित करें।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में विद्युत देयों की वसूली के सम्बन्ध में भी चर्चा की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत देयों की वसूली से सम्बन्धित जो भी विभाग हैं, वे आपस में सामंजस्य बनाते हुये, जो भी विद्युत देयों की वसूली बाकी है, उसे प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

More Stories
किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या के गंभीर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया