हरिद्वार। एस के सैनी आस्था हेल्थ फाउंडेशन द्वारा हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हरिद्वार-रुड़की राज मार्ग निकट पतंजलि योगपीठ, शनिवार को भूमि पूजन कर भगवान श्री राम दरबार मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसके सैनी आस्था हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन अमित कुमार सैनी ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 51 फीट की मूर्ति भगवान श्री राम दरबार की स्थापना के लिए किए जा रहे भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन मनीष सैनी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक उमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस शुभ अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ ही भजन व सुंदरकांड पाठ कर, भगवान को छप्पन भोग लगाए जाएंगे। इसके बाद प्रसाद भंडारा का वितरण किया जाएगा।
अमित सैनी ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम के भक्तों को विशेष पूजा.अर्चना का लाभ मंदिर में मिल जाए सकेगा । यहां पर प्रभु हनुमान की 51 फीट की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मार्ग से अनेक राज्यों के श्रद्धालु भक्त गंगा का स्नान व चार धाम यात्रा पर जाते हैं ऐसे में भगवान श्री राम के दरबार के दर्शन करने का अवसर भी श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे। इसके साथ ही विशाल गर्ग, समाजसेवी ने इस पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। राम दरबार के दर्शन करने मात्र से श्रद्धालु भक्तों का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालु की यात्रा काल में भगवान राम के विशेष दरबार के दर्शन कर अपनी यात्रा को अधिक सुखदाई बनाएंगे।
इस कार्य के लिए अमित कुमार सैनी ने मंदिर निर्माण हेतु 6 बीघा जमीन निस्वार्थ भाव से दान की है। प्रेसवार्ता के दौरान अरूण सैनी, अनिल शर्मा, प्रसन्नता सैनी, आदि उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री