रुड़की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए कॉन्स्टेबल विकास त्यागी और होमगार्ड सुनील को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा, महानगर महामंत्री पंकज नंदा, महानगर युवा उपाध्यक्ष समीर गांधी, परीक्षित सचदेव, एडवोकेट शीतल कालरा, मनीतअरोड़ा, एडवोकेट नईम, पार्षद धीरज पाल, मनोज मेहरा, अजय सैनी, अवनीश त्यागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉन्स्टेबल विकास त्यागी ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बहुत अच्छा कार्य किया है।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री पंकज नंदा ने विकास त्यागी की प्रशंसा करते करते हुए सभी अभिभावकों से प्रार्थना की कि अपने बच्चों को समय दें, ताकि वे भी इस प्रकार के कदम ना उठाएं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान जी एवं उप निरीक्षक भी उपस्थित रहे। कॉन्स्टेबल विकास त्यागी, होमगार्ड सुनील सैनी ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सभी का मनोबल बढ़ता है और अब और भी ज्यादा ऊर्जा से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित