October 11, 2024

दिनदहाड़े चार दबंगों ने रुड़की जहाजगढ़ गाँव में की हवाई फायरिंग,

रुड़की।

दिनदहाड़े चार दबंगों ने जहाजगढ़ गाँव में की हवाई फायरिंग,गोलियों की गड़गड़ाहट से गूँगा जहाजगढ़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल,युवकों के दो गुटों में रंजिश का बताया जा रहा है मामला,ग्रामीणों ने दबंगों को दौड़ाने का किया प्रयास तो दबंगों ने तड़ातड़ कर दी हवाई फायरिंग, ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला।