नई दिल्ली।
हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा ने एक दिल दहला देने वाले हादसे का खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक म्यूजिक प्रोड्यूसर ने 19 साल की उम्र में उनका दुष्कर्म किया था, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। उनका सनसनीखेज बयान सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।
लेडी गागा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 19 साल की थीं तो एक संगीत निर्माता ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। निर्माता ने धमकी दी कि अगर वह कपड़े नहीं उतारेंगी तो उनके म्यूजिक को तबाह कर देगा। वह कहती हैं ‘मैं प्रेग्नेंट थी और मुझे एक कोने पर छोड़ दिया, क्योंकि मैं उल्टी कर रही थी और बीमार थी।
निर्माता ने मुझसे कहा अपने कपड़े उतारो और…
म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके साथ शुरुआती दिनों में मिले इस जख्म का जिक्र करते हुए वे फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा ‘मैं 19 साल की थी और म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही थी। एक निर्माता ने मुझसे कहा अपने कपड़े उतारो और वह बार-बार कहता गया। मैंने कहा नहीं और मैं चली गई। फिर उसने मुझसे कहा कि वो मेरा करियर बर्बाद कर देगा मेरा सारा म्यूजिक खत्म कर देगा, वो नहीं रुका।’
More Stories
प्रिंयका चोपड़ा हुई 42 की, आज है जन्मदिन
किसी का कोई लेना-देना नहीं: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
मुख्यमंत्री ने नैनीताल में हिमश्री फिल्म और डिज्नी$हॉटस्टार के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेबसीरीज ‘काफल’ की टीम को शुभकामनाएं दी