November 22, 2024

गांव में मगरमच्छ आने से दहशत का माहौल

हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक के गांव गोविंदपुर दादूपुर में सोमवार को गांव निवासी धर्मेंद्र के घर के पास मगरमच्छ को पाए जाने से गांव में द्हशत का माहौल बना हुआ है जिसे देखकर गांव वासियों में एक खोकसा पैदा हो गया है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में वन एवं जल जीव का निकलना संभावित है ऐसा ही वाक्य गोविंदपुर दादूपुर में सुबह 8:00 बजे जब मगरमच्छ निकला तो सभी गांव आते हैं वहां पर इकट्ठा हो गए।

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस से सूचना पाते ही वन विभाग की हरिद्वार रेंज के वन दरोगा ओपी सिंह, महाराणा आदि कर्मचारी कुछ ही देर पर मौके पर पहुंच गए। 20 मिनट की मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसे बाद मगरमच्छ को बाणगंगा में छोड़ दिया गया है।

मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी कई बार रिहायशी कॉलोनियों और गांव से मगरमच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि गांव से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गंगा में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

You may have missed