हरिद्वार। लक्सर एसडीएम की कार तेज गति से आ रहे एक डंपर से टकरा गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एसडीएम की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
इस हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा। साथ ही एसडीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।ज्ञात रहे कि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया आज सरकारी गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रही थी, जैसे ही उनकी गाड़ी लंढौरा पार करने के बाद सोलानी पुल के समीप पहुंची, तभी उनकी गाड़ी सामने से आ रहे तेज गति के डंपर से टकरा गई, हादसा इतना भयानक था कि एसडीएम के चालक गोविंद जोकि पीआरडी के जवान है कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को मामले की सूचना दी और एसडीएम को रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही मामले की जानकारी पाकर डीएम विनय शंकर पांडे, सीडीओ सौरभ गहरवार, जेएम अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल, विधायक उमेश कुमार समेत अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री