हरिद्वार। जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0अग्रवाल ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार (सफेद कार्डधारकों), अन्त्योदय परिवार (गुलाबी कार्डधारकों) तथा राज्य खाद्य योजना (पीला कार्डधारकों) को खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत ऑनलाईन बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से किये जाने की अनिवार्यता है।
श्री अग्रवाल ने जनपद के समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वर्तमान माह से उचित दर विक्रेताओं की दुकान से बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन (मशीन पर अंगूठा लगाकर) के माध्यम से ही उपरोक्त खाद्यान्न प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी भी असुविधाओं से बचा जा सके।
जिला पूर्ति अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि राशनकार्ड धारकों के पोषण हेतु ‘‘मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना‘‘ के अन्तर्गत जनपद में चना दाल 02 किलोग्राम प्रति कार्ड, 57.00 (सत्तावन) रूपये प्रति किलोग्राम की दर से समस्त योजनाओं के राशन कार्डधारकों हेतु प्राप्त हुयी है, जिसका वितरण राशन कार्डधारकों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से इस माह वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने से सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से योजनावार खाद्यान्न के साथ-साथ 02 किलोग्राम चना दाल भी प्राप्त करें।
——————–
More Stories
स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन
प्रदेश में तीन नए स्थानों के लिए सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रारम्भ होगी हवाई सेवाः मुख्यमंत्री
राज्य में आर्थिकी एवं पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ