देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिला मतदाताओं को साधने के लिए धामी 2.0 सरकार में एक मात्र महिला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को चंपावत में जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिम्मेदारी मिलने के बाद रेखा आर्य ने युद्ध स्तर पर चम्पावत विधानसभा के बनबसा और टनकपुर मंडल में डोर टू डोर चुनाव प्रचार सहित जनसभाएं कर अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश की महिला मंत्री रेखा आर्य को चम्पावत विधानसभा में मुख्यतः महिलाओं को साधने की जिम्मेदारी दी गई है।
रेखा आर्य बनबसा सहित टनकपुर में सीएम धामी के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं। यह क्षेत्र इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह सीएम की पुरानी विधानसभा खटीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, इसलिए भाजपा यहां पर महिला मतदाताओं के बीच पैठ बनाने में कोई कमी नहीं रखना चाहती। जिसके कारण यहां तेज-तर्रार मंत्री रेखा आर्य को ग्राउंड जीरो पर उतारा गया है। साथ ही सीएम धामी की पत्नी गीता धामी भी रेखा आर्य के साथ क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करती नजर आ रही हैं। बनबसा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 20 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं। जिनके बीच जाकर रेखा आर्य सीएम धामी के लिए उन्हें महिलाओं का भाई व बेटा बताकर वोट मांग रही हैं। वहीं, रेखा आर्य के साथ ही केबिनेट मंत्री चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा भी विधानसभा के पहाड़ी और अन्य क्षेत्रों में सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए जनसभाएं और डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया जल्द ही अन्य मंत्रियों की ड्यूटी भी उपचुनाव के लिए लगाई जाएगी। एक दो दिन में चम्पावत में चुनाव अभियान को शुरू कर सीएम धामी की जीत को मजबूत किया जाएगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर