रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवारों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर में गुरुकुल नारसन हाईवे पर बाइक पर सवार दो युवक मुजफ्फरनगर से नारसन की ओर जा रहे थे. तभी सामने गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना नारसन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नारसन पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चालक का नाम नजर मोहम्मद पुत्र वाजिद अली निवासी जिला मुजफ्फरनगर बताया गया है। बाइक सवार युवकों के नाम जितेंद्र पुत्र मदन सिंह व बालेंद्र पुत्र हुकम सिंह निवासी मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 13 एवं 14 सितम्बर को परीक्षा केंद्र परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में होगी
अपर सचिव ग्राम्य विकास का जनपद हरिद्वार में भ्रमण कर महिला समूह द्वारा संचालित उद्यम का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया