- हरिद्वार में बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में हुआ भव्य रूप से आयोजित
हरिद्वार। श्री नरेन्द्र मोदी मा0 प्रधानमंत्री ने मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के गरीब कल्याण सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री ने मा0 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये से अधिक की 11वीं किस्त सीधे किसानों के खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से एक साथ हस्तांतरित की।
जनपद हरिद्वार में बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में यह कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री ने उपस्थित, भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों), जल जीवन मिशन और अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लाभान्वित, लाभार्थियों आदि को सम्बोधित करने के साथ ही लद्दाख, बिहार, त्रिपुरा, कर्नाटक, गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश के जन कल्याणकारी योजनाओं के चिह्नित लाभार्थियों से सीधा संवाद भी स्थापित किया। जनपद हरिद्वार के 1132 लाभार्थी इन योजनाओं से लाभान्वित हुये हैं।
मा0 प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिमला में आयोजित इस कार्यक्रम से आज वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से पूरा हिन्दुस्तान जुड़ा है। हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में हिमाचल का बहुत बड़ा स्थान है। उन्होंने कहा कि सरकार के आठ साल के निमित्त यह कार्यक्रम शिमला में हो रहा है, जो मेरी कर्मभूमि व पुण्यमूमि है।
श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं 130 करोड़ के परिवार का सदस्य हूं। आप ही मेरे जीवन में सब कुछ हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी के सम्मान के लिये, सुरक्षा, समृद्धि, जनता को सुख-शान्ति की जिन्दगी कैसे मिले इन सबके लिये मैं संकल्पित हूं। सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से देश ने काफी लम्बा सफर तय किया है। आज वक्त बदल चुका है। आज सरकारी योजनाओं से मिलने वाला लाभ निचले स्तर तक पहुंच रहा है। आज बात होती है, तो विकास की होती है, जन धन योजना से मिलने वाले लाभ की होती है। उन्होंने यह भी कहा कि उज्ज्वला योजना से जहां गृहणियों को धुंये से मुक्ति मिली है, आयुष्मान भारत कार्ड बीमारी के समय सहारा बन रहा है। हमारी सरकार ने इस सिस्टम को गरीबों के लिये ज्यादा संवेदनशील बनाया है, हमारी सरकार पहले दिन से गरीब को सशक्त करने में जुटी है, देश का हर परिवार किसी न किसी रूप में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा है, हमने गांव में रहने वाले 6 करोड़ लोगों को पानी का कनेक्शन दिया है, मुद्रा लोन देकर युवाओं को लाभ पहुंचाया है, वन रैंक वन पेंशन का लाभ पूर्व सैनिकों को मिल रहा है, हम आज स्टार्टप में तीसरे बड़े स्टार्टप हैं, विराट संकल्पों की सिद्धि के लिये नये स्थापना सुविधाओं का विकास कर रहे हैं, प्रत्येक को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय उत्पाद भारत के कोने-कोने में पहुंचें, इस ओर हम लगातार अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के जीवन को आसान बनाने का कार्य कर रही है।
मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि आठ वर्षों के प्रयासों से जो नतीते सामने आये हैं, उससे आत्म विश्वास बढ़ा हेै। आज भारत दुनियां की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। जिला स्थापना सुविधाओं के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिये हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि द्रोण तकनीक का इस्तेमाल करने से दूर-दराज के इलाकों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमें सबका प्रयास सब जुड़ें, इसी भावना से कार्य करना है।
बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह क्षण हमारे लिये सुखद व ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास करना है। विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीब के जीवन को बचाने का अभियान है। इसके अन्तर्गत पांच लाख तक का ईलाज मुफ्त किया जाता है, उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक एक लाख पांच हजार पांच सौ परिवारों को इस का लाभ मिला है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ 20 हजार लोगों को मिला है, 60 ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर स्थापित किये गये हैं, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने कोराना काल में हर जरूरतमन्द की मदद की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद को हमें आगे बढ़ाना है तथा यह जनपद तेजी से आगे बढ़ रहा है एवं हर क्षेत्र में यह नम्बर-वन जिला होगा।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्र पोषित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। बीएचईएल कन्वेंशन हॉल परिसर पहुंचने पर मा0 सांसद हरिद्वार एवं विशिष्टजनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
बीएचईएल कन्वेंशन हॉल परिसर में कृषि विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, डेयरी विकास विभाग, मत्स्य, रेशम विकास विभाग, इफ्को आदि ने अपने-विभागों की प्रगति को दर्शाते हुये आकर्षक स्टॉल लगाये गये थे।
इस अवसर पर विधायक लक्सर शहजाद, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्निक, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष लक्सर श्री अमरीश गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर श्री राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मंगलौर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, झबरेड़ा पंचायत अध्यक्ष मानवेन्द्र चौधरी, कई पार्षद, जन-प्रतिनिधि, सी.डी.ओ डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0शाह, नगर मजिस्टेªट श्री अवधेश कुमार सिंह,एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, एएसडीएम श्री विजयनाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, उद्योग महाप्रबन्धक सुश्री पल्लवी गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश भारद्वाज, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा कैन्तुरा, जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल, डी.पी.आर.ओ श्री अतुल प्रताप सिंह, भाजपा नेता विक्रम भुल्लर, भाजपा नेता शूरवीर मलिक आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री विनोद कुमार ने किया ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 की खूब हुई सराहना