राज्यपाल से सेंट मैरी कॉन्वेंट के छात्राओं ने मुलाकात की

Jalta Rashtra News

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि). से बुधवार को राजभवन में सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज रमनी, नैनीताल की छात्राओं ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्राओं से उनकी अभिरूचियों आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने अनुभव, विचार और भावी लक्ष्यों को साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि सेन्ट मैरी कॉलेज द्वारा बालिकाओं को जिम्मेदार, परिपक्व और एक अच्छा नागरिक बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और महिला सशक्तिरण को बढावा देना उनका एक मुख्य विजन है।

राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे सभी देश का भविष्य हैं। समाज और राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बालिकाओं को अपने संकल्प के अनुरूप ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होने कहा कि आज हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वे देश-दुनिया में भारत का गौरव बन रही हैं बालिकाएं ऐसी सशक्त महिलाओं से प्रेरणा लें। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान का युग तकनीक का युग है। बालिकाओं को आर्टिफिशियल इन्टैलिजेन्स, ड्रोन टैक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, नैनो टैक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों को अध्ययन करना परम आवश्यक है। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर एवं कॉलेज की प्रिंसिपल मन्जूशा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Next Post

गंगा दशहरा पर ले गंगा सेवा का संकल्प: सत्यदेव आर्य

हरिद्वार । नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को।जागरुक किया गया। जिसमे गाँव के 50 युवाओं ने प्रतिभाग किया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने स्वच्छता कार्यक्रम में युवाओं […]

You May Like

Subscribe US Now