हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान में स्पेयरहेड टीम के सदस्यों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह जी ने कहा कि दैनिक जीवन की दिनचर्या में योग एवं व्यायाम दोनो को स्थान दें प्रतिदिन योग करने से हम मानसिक व शारीरिक दोनो ही रूप से स्वस्थ्य रहते हैं वहीं जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने शीर्षासन, और सूर्यनमस्कार करते हुए इन आसनों को प्रतिदिन करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से ही ऋषियों ने एक वरदान के रूप में हमे योग का ज्ञान प्रदान किया ये ऐसी शक्ति है जिसे आज पूरे विश्व ने माना है जितने भी महापुरुष हुए उन सभी ने योग को महत्वपूर्ण बताया है आज सभी युवाओं को अपने पूर्वजों की इस अमूल्य धरोहर को अपनाकर स्वंय एवं पूरे भारतबर्ष को स्वस्थ बनाने के इस संकल्प में अपना योगदान देना होगा।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक प्रतिभा शर्मा, ललित, सदक्ष, सतीश, एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।
More Stories
ऑपरेशन लगाम: कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री/नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ पड़ेगा महंगा
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की नशे के खिलाफ लड़ाई जारी