देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आज कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में 80 करोड़ लोगों को राशन तथा 200 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुफ्त देने के बाद भी भारत के आत्मनिर्भर बनने की पहचान इसके बजट साइज़ से भी दिखाई देती है जो 2014 में 16 पॉइंट 5 लाख करोड़ था और अब 22-23 में 37 पॉइंट 5 लाख करोड़ रुपए हो गया है इसी तरह से 2014 का राजस्व 11 लाख करोड़ बढ़कर अब 32 लाख करोड़ हो गया है निर्यात की अगर बात करें तो 2014 में 19 लाख करोड़ था जो अब 52 लाख करोड़ पहुंच गया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के समय विदेशी मुद्रा कोष खाली होने और सोना गिरवी रखने का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा 2014 में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी एफडीआई 36 बिलियन डालर से बढ़कर अब 85 बिलियन डॉलर हो गया है प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के कारण यह स्थिति बनी है। मंत्री ने मनरेगा के आंकड़े देते हुए कहा कि 2014 में इसका बजट 33 हजार करोड़ रुपए था जो हमारे प्रयास से बढ़कर अब एक लाख करोड़ हो चुका है इसी प्रकार इंदिरा आवास योजना में 29 साल में तीन करोड़ 25 लाख आवास निर्मित हुए जबकि प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के कार्यकाल में तीन करोड़ 10 लाख मकान दिए जा चुके हैं और लाखों अभी पाइपलाइन में हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने स्वभाव के अनुरूप ही दहाड़ते हैं और पिछले चुनाव में इन्होंने इकोसिस्टम द्वारा खड़े किए गए कागजी शेर कन्हैया कुमार को बड़े भारी अंतर से पटकनी दी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन, अनिल गोयल, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ,कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी, देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट महामंत्री सतेंद्र नेगी रतन सिंह चौहान मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सिंह चौहान सहित प्रदेश व महानगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री