हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक दूधिये ने 9 साल की बच्ची को डरा धमका कर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। घटना का खुलासा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर के माध्यम से हुआ है। पीडि़त परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दूधिया को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र का रहने वाला एक दूधिया कनखल क्षेत्र के कई घरों में दूध देने का काम बीते कई सालों से करता आ रहा था। आरोप है कि इसने दूध लेने वाले एक घर में नाबालिक बच्ची को डरा धमका कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जिसके बाद से बच्ची गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने हाल ही में घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। सोमवार को जब परिजन सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रहे थे तो दूधिये की करतूत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बिना देरी किए तत्काल आरोपी दूधिया को पथरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाररान के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की