भेल हरिद्वार मे मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

Jalta Rashtra News

हरिद्वार। भारी उद्योग मंत्रालय एवं कारपोरेट कार्यालय के निर्देशानुसार समूचे देश और विश्व के साथ–साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में एक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चंद्र झा थे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री प्रवीण चंद्र झा ने भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन तथा योग से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषिमुनियों द्वारा हजारों वर्ष पूर्व अपनाई गई वह जीवन पद्धति है जिससे वे खुद को निरोग रखते थे। श्री झा ने बताया कि आज दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए उसे स्वीकार कर रहे हैं। कार्यक्रम को महाप्रबंधक (मानव संसाधन, चिकित्सा, सीएंडपीआर) श्री नीरज दवे ने भी सम्बोधित किया तथा सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समन्वयक कल्याण अधिकारी श्री जे. बी. सिंह ने योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया ।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री एल. एस. रावत ने अनेक आसनों एवं प्राणायामों का विधिवत अभ्यास कराया । प्रतिभागियों ने भी बड़ी लगन एवं उत्साह के साथ मर्झर, त्रिपाद, उष्ट्र, शशांक, मंडूक आदि आसनों एवं कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहित विभिन्न प्राणायामों आदि का अभ्यास किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायजादा सहित अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

अवधूत मण्डल आश्रम में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 पर अवधूत मण्डल आश्रम में योग शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड आयुष विभाग के सौजन्य से तथा निरामया योग रिसर्च फाउन्डेशन एवं इंडियन रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ महामण्डलेश्वर स्वामी संतोषानन्द महाराज, […]

You May Like

Subscribe US Now