April 4, 2025

एस0डी0आई0एम0टी0 संस्था में योग शिविर का आयोजन

हरिद्वा । स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा ने बताया कि योग को केवल 21 जून तक ही सीमित न रख कर प्रत्येक दिन करने की आदत डालनी चाहिए। इससे स्वास्थ्य लाभ होता है तथा दीघार्यु तक जीवन सुखमय व्यतित होता है। उन्होने बताया कि योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला है ।

संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि आज भारत देश योग गुरू के नाम से जाना जाने लगा है। हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम उस देश के वासी है जिसके योग का पूरे विश्व में डंका बजता है। योग हमारी बदलती जीवन शैली में चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।

इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक डॉ0 राहुल कुमार, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, दीप्ती चौहान, अभिलाषा चौहान, अंजुम सिद्दकी, पूजा विश्वकर्मा, प्रियंका, गौरव भाटिया, वीरेन्द्र राय, पंकज चौधरी, उमेश चंद्रा, देवेन्द्र कुमार, अमान, वर्षा ममगईं, ज्योति राजपूत, आदि ने सम्मिलित होकर योगिक क्रियाओं में भाग लिया।