November 23, 2024

8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गंगादूतों ने किया घाट पर योग 


हरिद्वार। नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत “घाट पर योग” कार्यक्रम परस्परं युवा मंडल के तत्वावधान में ॐ पुल घाट पर आयोजित किया गया।
योगाचार्या कोमल ने वहां उपस्थित युवाओं को योग एवं प्राणयाम कराते हुए उनसे होने वाले लाभ भी बताए।
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने कहा कि योग कोई धर्म नहीं है बल्कि यह एक विज्ञान है, स्वस्थ्य रहने का विज्ञान, यौवन का विज्ञान, शरीर, मन और आत्मा को एकीकृत करने का विज्ञान है। योग मन में शांति को स्थिर करना है। जब मन स्थिर हो जाता है तो हम किसी भी कार्य मे सफलता प्राप्त कर सकते हैं जो भी व्यक्ति योग का प्रतिदिन अभ्यास करता है वह योग के द्वारा सफलता प्राप्त कर सकता है लेकिन आलसी व्यक्ति के लिए योग का कोई महत्व नहीं है और निरंतर अभ्यास अकेले सफलता का रहस्य है।


अंत मे सभी प्रतिभागियों को श्री हिमांशु सिंह राठौड़ DYO, श्री Satya Dev Arya जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, श्री धर्मसिंह रावत APA, शिप्रा शर्मा , सदक्ष पाराशर समाजसेवी, गार्गी तनेजा समाजसेवी ने सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अमन, शोहित एवं अन्य सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

You may have missed