हरिद्वार। पंचायत चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के नेताओ ने राज्य सरकार पर परिसीमन में धांधली कराने का आरोप लगाया उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले है। राज्य सरकार ने इसकी घोषणा भी कर दी है। लेकिन पंचायत चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के नेताओ ने राज्य सरकार पर परिसीमन में धांधली कराने का आरोप लगाया है। हरिद्वार प्रेस क्लब में बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल, प्रदेश प्रभारी चरण सिंह दिनकर, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और विधायक सरवत करीम अंसारी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि राज्य सरकार नियमो के विपरीत जाकर हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले परिसीमन कर रही है। इस धांधली को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी चरण सिंह दिनकर ने कहा कि भाजपा सरकार को पंचायत चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए सरकार हरिद्वार में चुनाव कराना ही नही चाहती, अब कोर्ट के आदेश पर चुनाव होने वाले है तो सरकार परिसीमन में नियमो के विपरीत कार्य कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि सरकार ने नियमो के अनुसार काम नही किया तो बसपा वक्त आने पर सरकार को कड़ा और कठोर जवाब देगी।
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया