- पुस्तक को बताया बच्चों एवं युवाओं में स्वच्छता का संदेश देने में मददगार
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तक ‘‘ स्वच्छता के सिपाही’’ का विमोचन किया।
पुस्तक के लेखक ललित शौर्य के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने पुस्तक को समाज में स्वच्छता का भाव जागृत करने वाली तथा बच्चों एवं युवाओं के स्वच्छता का संदेश देने में मददगार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता समय की जरूरत है। पुस्तक के लेखक ललित शौर्य ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा अब तक बाल मन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों पर 09 पुस्तकों का इससे पूर्व प्रकाशन किया गया है। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेन्द्र सिंह रावत, पुस्तक के प्रकाशक रजनीश कौसवाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त 2025 रविवार को जनपद हरिद्वार के 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी
नदी किनारे रहा रहे लोगों को जिलाधिकारी ने सतर्क रहने के दिए निर्देश
जनपद में हो रही भारी वर्षा से जलभराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी के निर्देशन में जल निकासी का कार्य तत्परता से किया जा रहा