हरिद्वार। नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा आज डॉ श्यामा प्रसाद जी की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया |
युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह ने कहा कि ,”मात्र 33 वर्ष की उम्र में कुलपति बनकर सफलता के मानदंड स्थापित करने वाले डा0 मुखर्जी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री सिंह ने उनके जम्मू कश्मीर प्रवास एवं राष्ट्रभक्ति पर भी प्रकाश डाला| जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की अब युवा मन विचलित हो रहा है युवाओं को एकाग्र मन से पूर्ण ऊर्जाशक्ति के साथ में राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए | तदुपरांत युवाओं ने रक्तदान कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस दौरान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री धर्म सिंह रावत, स्पेयरहैड टीम के सदस्य सदक्ष पाराशर, अमन धीमान, खुशी, सपना,प्राची, अनु एवं NYV कल्लू सिंह एवं पंकज उपस्थित रहे।
More Stories
जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक: सीएम धामी
कप्तान डोबाल की पावरपैक लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस का इकबाल बुलंद
मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन