November 22, 2024

भीमगोड़ा स्थित मकान से लाखों रुपए का सामान चोरी

हरिद्वार। अज्ञात चोरों ने भीमगोड़ा स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया। जैसे ही सुबह मकान मालिक को घटना की जानकारी लगी, तत्काल उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल की पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक तरुण नैयर के घर के पीछे से रेलवे ट्रेक होकर गुजरता है। इसी के पास गली में इनके मकान की खिड़की है। चोरों ने रात करीब अलसुबह कमरे की खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश किया। गर्मी होने के कारण पूरा परिवार एक बड़े हॉल में सोता है, जिस कारण उन्हें खिड़की टूटने का पता नहीं चला। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़ उनमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मकान मालिक अपने कुत्ते को घुमाने के लिए उठे तब उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। मौके पर पहुंची खड़खड़ी चौकी पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स ने घर से चोरों के फिंगरप्रिंट लिए हैं। अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

मकान मालिक तरुण नैयर का कहना है कि वो रात करीब 2 बजे घर पर आए। जिसके बाद पूरा परिवार एक बड़े कमरे में सो गया। करीब रात सवा 2 बजे उनकी माताजी भी उठी थी। तब तक सब कुछ ठीक था। लेकिन जब वह सुबह 4 बजे उठे तो एक कमरे की खिड़की टूटी हुई थी और दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान सब बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीडि़त का कहना है कि उनके तीनों कमरों की अलमारियों को तोड़कर करीब आठ लाख की ज्वैलरी और नकदी चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed