मुख्य सचिव ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत, हर घर तिरंगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए निर्देश

Jalta Rashtra News

देहरादून मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन एस.एस संधु की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसके लिए उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद में आयोजित होनी वाली कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तारपूर्वक जानकारी से मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन को अवगत कराया।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के पश्चात जिलाधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार में उपस्थित अधिकारियों को जनपद में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को ग्रामीण स्तर तथा नगर निगम को अपने-अपने वार्डों में तिरंगा लगवाने हेतु कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए तथा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में तैनात अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा तिरंगा को सही तरह से लगाने तथा निस्तारण करने के बारे में भली-भांति बताएं जिस हेतु उन्होंने वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक घरों में “हर घर तिरंगा” से लगाये जाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगे। एनआईसी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमंठान, पुलिस अधीक्षक काईम विशाखा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती सहित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Next Post

सीएम ने ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के साथ बैठक की

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्राम एक सेवक की अवधारणा पर कार्य किये जाएंः सीएम -आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन को एसीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के सीएम ने दिए निर्देश देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की बैठक […]

You May Like

Subscribe US Now