हरिद्वार के सभी पार्किंग एवं फोरलेन पर कावडियों का कब्जा

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।  तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रही कावड यात्रा 2022 अपने अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। 23 जुलाई शाम तक दो करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा चुके हैं। जिस प्रकार से हरिद्वार में कावडिये पहुंच रहे हैं इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रविवार और सोमवार 02 दिन में करीब दो करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर हरिद्वार से जाएंगे। हरिद्वार की सभी पार्किंग एवं फोरलाईन पर सडकें हरिद्वार से लेकर पंजलि योगपीठ तक फुल होने के साथ.साथ कांवड़ियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। जहां एक तरफ वापस जाने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनों की लंबी.लंबी कतारें लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ आज बाइकर्स कावड़िए भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। 26 जुलाई को शिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्त अपने.अपने शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे।

Leave a Reply

Next Post

कांवड़ यात्रा में अत्यधिक भीड़ के कारण जिलाधिकारी मोटरसाइकिल से निकले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए

हरिद्वार : जिला अधिकारी श्री विनय शंकर पांडे ने रविवार को राज्य अतिथि गृह डाम कोठी, हरिद्वार के सौजन्य से डाम कोठी में आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l श्री विनय शंकर पांडेय स्वयं शंकर के भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरण करते जा रहे थे, जो […]

You May Like

Subscribe US Now