
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रही कावड यात्रा 2022 अपने अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। 23 जुलाई शाम तक दो करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा चुके हैं। जिस प्रकार से हरिद्वार में कावडिये पहुंच रहे हैं इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रविवार और सोमवार 02 दिन में करीब दो करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर हरिद्वार से जाएंगे। हरिद्वार की सभी पार्किंग एवं फोरलाईन पर सडकें हरिद्वार से लेकर पंजलि योगपीठ तक फुल होने के साथ.साथ कांवड़ियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। जहां एक तरफ वापस जाने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनों की लंबी.लंबी कतारें लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ आज बाइकर्स कावड़िए भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। 26 जुलाई को शिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्त अपने.अपने शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल