July 15, 2025

नमामि गंगे परियोजना में युवाओं ने बृक्षारोपण किया


हरिद्वार। नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री सत्यदेव आर्य जी के दिशा निर्देशन में विकासखंड बहादराबाद के स्पेयरहेड टीम के द्वारा ज्वालापुर इंटर कॉलेज में गंगा दूतों एवं युवा मंडल सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें युवाओं ने औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए युवाओं को संबोधित करते हुए स्पेयर हेड टीम की सदस्य खुशी सिंह ने सभी से एक-एक पौधा लगाने की अपील की एवं उनके संरक्षण हेतु संकल्प बंद रहने को कहा उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना का उद्देश्य मां गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को बनाए रखना है इस अभियान में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी है अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ली इस अवसर पर गुलाब सिंह, सपना, दीक्षा, प्राची, सदक्ष पाराशर एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।